बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व मध्य रेल ने बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड, एक वित्त वर्ष में 20 हजार करोड़ रुपए का आया राजस्व

पूर्व मध्य रेल ने बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड, एक वित्त वर्ष में 20 हजार करोड़ रुपए का आया राजस्व

पटना. पूर्व मध्य रेल ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 5 मार्च तक पूमरे का राजस्व 20 हजार करोड़ रुपए को पार कर गया है. यह पिछले वित्त वर्ष  2020 -21 की तुलना में 5526.62 करोड़ रुपए ज्यादा है. रेलवे अधिकारीयों के अनुसार एक वित्त वर्ष में 20 हजार करोड़ रुपए पूमरे के किसी भी वित्त वर्ष में प्राप्त रेल राजस्व की तुलना में सबसे अधिक है. 

एक वित्त वर्ष में 5526.62 करोड़ रुपए का राजस्व छलांग लगाने से पूर्व मध्य रेलवे देश में भारतीय रेल में एक साल में इतना अधिक राजस्व वृद्धि कर प्रथम स्थान पर रहा है. 2020-21 में पूर्व मध्य रेल को 14,507.76 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त हुआ था जो वित्त वर्ष  2020 -21 में 20,034.38 करोड़ रुपये को पार कर चुका है. वित्त वर्ष समाप्त होने पर इसमें और ज्यादा वृद्धि होने की संभवना है. 

कोरोना के कारण लम्बे समय तक रेल सेवाओं के असामान्य रहने के बाद भी पूमरे के राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पूर्व मध्य रेलवे को यात्री परिवहन सहित माल लदान के मामले में जोरदार राजस्व की प्राप्ति हुई है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के फरवरी तक 150.07 मीलियन टन माल का लदान किया गया था. यह पूर्व मध्य रेल द्वारा किसी एक वित्तीय वर्ष में किए गए माल लदान की तुलना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.   


Suggested News