बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व मध्य रेलवे ने बनाया राजस्व अर्जित करने का नया रिकॉर्ड, 23 हजार करोड़ रुपए हासिल कर न्यूनतम अवधि में सर्वाधिक राजस्व का कीर्तिमान

पूर्व मध्य रेलवे ने बनाया राजस्व अर्जित करने का नया रिकॉर्ड, 23 हजार करोड़ रुपए हासिल कर न्यूनतम अवधि में सर्वाधिक राजस्व का कीर्तिमान

पटना. पूर्व मध्य रेलवे ने मौजूद वित्त वर्ष में राजस्व अर्जित करने का नया रिकॉर्ड बनाया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा वर्ष 2023-24 के 23 दिसंबर तक 23,000 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित कर न्यूनतम अवधि में सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने का रिकॉर्ड कायम किया गया है  । साथ ही वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित कुल राजस्व 31,500 करोड़ रुपए रखा गया है. 

पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार यह राजस्व माल वहन और यात्री किराया दोनों से अर्जित किया गया है. पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो इसी अवधि के दौरान वर्ष 2020-21 में 11 हजार 179 करोड़ रुपए का राजस्व आया था. वर्ष 2021-22 में यह राशि 16 हजार 337 करोड़ रुपए रही. वहीं पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्व 19 हजार 958 करोड़ रुपए था. मौजूदा वित्त वर्ष में तमाम रिकॉर्ड को पार करते हुए यह राशि 23 हजार करोड़ रुपए को पार कर चुकी है. 

पूमरे ने कहा है कि यह उनकी कार्य दक्षता और बेहतरीन सेवा को प्रतिरूपित करता है. एक वित्त वर्ष के दौरान माल वहन और यात्री किराए के तौर पर रेलवे ने नया मुकाम हासिल किया है.


Suggested News