बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ईडी की बड़ी कार्रवाई: 18 लाख के इनामी नक्सली विनय यादव उर्फ गुरु जी की संपत्ति जब्त

ईडी की बड़ी कार्रवाई: 18 लाख के इनामी नक्सली विनय यादव उर्फ गुरु जी की संपत्ति जब्त

NEWS4NATION :  प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बिहार में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने इनामी नक्सली विनय यादव की संपत्ति जब्त कर ली है. ईडी पटना की टीम ने पहली बार बिहार में 5 वाहनों को जब्त किया है जिसमे एक जेसीबी, दो बस, एक पिकअप और एक बोलेरो गाड़ी शामिल है. जानकार सूत्रों की माने तो विनय यादव द्वारा लेवी की राशि से खरीदी गई सम्पति को औरंगाबाद जिला में अपने करीबी रिश्तेदार  सरयू यादव के यहां रखता था. 

इसी महीने ईडी की तरफ से औरंगाबाद में 6 सदस्यीय टीम ने विनय के पैतृक गांव देउरा तथा महसु में 70 डिसमिल जमीन तथा औरंगाबाद के कामा बिगहा में मकान को जब्त किया था. 

गौरतलब हैं कि नक्सली विनय यादव पर झारखंड की सरकार ने 15 लाख तथा बिहार सरकार ने 3 लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा है. विनय यादव बिहार-झारखंड का कुख्यात नक्सली है. उस पर दोनों राज्यों में मिलाकर 50 से अधिक मामले दर्ज हैं जिनमें से ज्यादातर मामले रंगदारी, हत्या से संबंधित हैं. दोनों राज्यों की पुलिस को लगातार विनय की तलाश है लेकिन वो पुलिस की पकड़ से अभी तक बाहर है. अभी तक जब्त की गई सभी संपत्ति कि कुल कीमत एक करोड़ रुपए के आसपास की है.

Suggested News