बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिक्षा विभाग ने मगध विवि के कुलपति पर कार्रवाई की राजभवन से की सिफारिश, पढ़िए पूरी खबर

शिक्षा विभाग ने मगध विवि के कुलपति पर कार्रवाई की राजभवन से की सिफारिश, पढ़िए पूरी खबर

PATNA : बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। इसको लेकर विभाग के सचिव असंग्बा चुबा आओ ने राज्यपाल सचिवालय के सचिव को पत्र लिखा है।   

पत्र में कहा गया है कि कुलपति के विरुद्ध विशेष निगरानी इकाई ने विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। इसको लेकर विशेष निगरानी इकाई द्वारा कुलपति के पद पर बने रहने से कांड के साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ और गवाहों को दुष्प्रभावित करने की आशंका व्यक्त की गई है। इसलिए गृह विभाग द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई करने के लिए राज्यपाल सचिवालय को भेजा जा रहा है। कार्रवाई के विशेष निगरानी इकाई ने उच्च शिक्षा विभाग को चिट्ठी लिखा था। 

बता दें की डॉ राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ गंभीर अनियमितता का आरोप है। विशेष निगारानी इकाई द्वारा कुलपति के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और नकद समेत अन्य कागजात बरामद किये गये हैं। इसको लेकर इकाई द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। 

देबांशु प्रभात की रिपोर्ट 

Suggested News