बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अग्निपथ का असर : रेल सेवा बाधित होने से कैंसर पीड़ित शख्स की बढ़ी परेशानी, चेक अप के लिए करना होगा एक महीने इंतजार

अग्निपथ का असर : रेल सेवा बाधित होने से कैंसर पीड़ित शख्स की बढ़ी परेशानी, चेक अप के लिए करना होगा एक महीने इंतजार

BHAGALPUR : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर पिछले दिनों छात्रों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान कई ट्रेनों को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया। छात्रों के आन्दोलन से खासकर रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। युवाओं द्वारा किये जा रहे उग्र प्रदर्शन की वजह से बाधित हुई रेल सेवा की मार गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए बाहर जाने वाले मरीजों पर भी पड़ रहा है। लोगों को हॉस्पिटल से मिन्नतें कर नई डेट लेने को बाध्य होना पड़ रहा है। 

पूर्णिया के गुरुद्वारा रोड निवासी नीरज चौधरी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। कैंसर पीड़ित नीरज अपनी पत्नी ज्योति चौधरी के साथ रूटीन चेकअप के लिए भागलपुर से ट्रेन द्वारा टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई जा रहे थे। लेकिन युवाओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन की वजह से भागलपुर स्टेशन पर कई घंटों इन्तजार करने के बाद भी उन्हें घर वापस लौटना पड़ा। 

एलटीटी ट्रेन के कैंसिल कर दिए जाने के कारण अब उनका रूटीन चेकअप 21 जून की जगह 17 जुलाई को होगा। इतना ही नहीं टिकट के कैंसिल हो जाने के कारण कैंसर पीड़ितों को यात्रा में मिलने वाली छूट से भी उन्हें वंचित होना पड़ा है। 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News