बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लक्ष्मी कृपा का असर! मोतिहारी में 100 से अधिक फर्जी शिक्षक अभ्यर्थियों को 'अफसरों' ने बचाया, अब DM ने बनाई कमिटी

लक्ष्मी कृपा का असर! मोतिहारी में 100 से अधिक फर्जी शिक्षक अभ्यर्थियों को 'अफसरों' ने बचाया, अब DM ने बनाई कमिटी

MOTIHARI मोतिहारी में सैकड़ों फर्जी शिक्षक अभ्यर्थियों को बचाने में पूरा सिस्टम लगा हुआ है। हद तो तब हो गई जब नियोजन इकाई डीएम को ही खुला चैलेंज दे रहे. जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी आज तक अधिकांश फर्जी शिक्षकों पर केस दर्ज नहीं किया गया। बताया जाता है कि नियोजन इकाई के सचिव पर लक्ष्मी की कृपा बरस गई।लिहाजा फाइल को डंप कर दिया। अब एक बार फिर से जिलाधिकारी सख्त हुए हैं और तीन सदस्यीय कमिटी बना दी है। 

मोतिहारी में फर्जी शिक्षकों पर नहीं हुआ केस  

मोतिहारी में इस बार फर्जी प्रमाणपत्र उपयोग करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या 131 पर पहुंच गई थी। खुलासे के बाद शिक्षा विभाग से सभी पर केस दर्ज करने का आदेश आया। कुछ समय तक फाइल डीईओ कार्यालय में डंप रही. मीडिया में खबर आने के बाद फाइल बढ़ी और नियोजन इकाई को केस दर्ज करने को कहा गया।मई 2022 में मोतिहारी के डीएम ने सभी पर तत्काल केस दर्ज करने को कहा था। इसके बाद मुट्ठी भर नियोजन इकाई के सचिवों ने थाने में केस दर्ज कराया। लेकिन अधिक नियोजन इकाई के सचिव यानि बीडीओ,नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी और पंचायत सचिवों ने केस नहीं किया। यानि डीएम के आदेश को ठेंगा दिखा दिया. 

डीएम ने तीन सदस्यीय बनाई कमिटी 

डीएम के आदेश के बाद भी जब फर्जी शिक्षकों पर केस नहीं हुआ तो न्यूज4नेशन ने एक बार फिर से जिलाधिकारी से सवाल किया। इसके बाद डीएम ने कहा है कि अब इस पूरे मामले की जांच होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि फर्जी शिक्षकों पर अब केस दर्ज नहीं कराने के मामले में उप विकास आयुक्त,डीईओ और स्थापना उप समाहर्ता जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी नियोजन इकाई के सचिव पर कार्रवाई की जायेगी।  

8 जनवरी 2022 से चल रहा खेल

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने 8 जनवरी 2022 को ही मोतिहारी के डीईओ को फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल होने वाले 100 से अधिक शिक्षक अभ्यर्थियों पर केस दर्ज करने को कहा था. इसके पहले पूर्वी चंपारण के डीएम ने भी 2 सितंबर 2021 को ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में आदेश दिया था. इसके बाद भी शिक्षक अभ्यर्थियों पर केस दर्ज करने की कार्रवाई नहीं की गई.अधिकारी एक-दूसरे को पत्र भेज केस दर्ज कराने का घोड़ा दौड़ाते रहे. आठ महीने बाद भी अधिकांश फर्जी शिक्षक अभ्यर्थी पर केस दर्ज नहीं हो सका। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 6 अप्रैल को फिर से सभी नगर पंचायत नियोजन इकाई, प्रखंड नियोजन समिति के सचिव, पंचायत शिक्षक नियोजन समिति को पत्र लिख 2 दिनों में केस दर्ज करने को कहा। लेकिन फर्जी शिक्षक अभ्यर्थी पर केस दर्ज नहीं किया जा सका.

Suggested News