बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

news4nation की खबर का असर : मनरेगा में मजदूरों की जगह जेसीबी इस्तेमाल करना पड़ा भारी, मुखिया के खिलाफ हुआ FIR

news4nation की खबर का असर : मनरेगा में मजदूरों की जगह जेसीबी इस्तेमाल करना पड़ा भारी, मुखिया के खिलाफ हुआ FIR

ARWAL : अरवल  जिले के करपी प्रखंड के नरगा  पंचायत  में मनरेगा योजना मैं आदमी से कार्य न कराकर जेसीबी से कार्य कराने को लेकर news4nation की खबर का बड़ा असर हुआ है। न्यूज4नेशन की खबर का असर हुआ कि इस मामले में अब मुखिया के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। मुखिया के खिलाफ हुए इस कार्रवाई के बाद अब यहां के सभी पंचायतों में मनरेगा में मनमानी करनेवाले जनप्रतिनिधि और कर्मियों में हड़कंप मच गया है। 

दरअसल कुछ दिन पहले न्यूज4नेशन ने यह खबर प्रकाशित की थी कि मनरेगा में सरकारी आदेश के खिलाफ नरगा पंचायत के मुखिया द्वारा मजदूरों की जगह जेसीबी से काम कराया जा रहा है। जबकि मनरेगा में जेसीबी के प्रयोग किए जाने पर रोक है। इस योजना में स्थानीय श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना होता है, लेकिन मुखिया द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा था। जिसकी खबर न्यूज4नेशन ने  प्रमुखता से प्रकाशित  की थी। 

मुखिया पर एफआईआर के निर्देश

इस खबर के बाद  जिले के उप विकास आयुक्त अमृषा बैस के निर्देश पर करपी प्रखंड के मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा नरगा पंचायत के  मुखिया पर करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जिले में मनरेगा कार्य में जेसीबी से कार्य कराने वाले जनप्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है

 इस मामले में करपी थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना में जेसीबी से कार्य कराने के मामले में करपी प्रखंड के मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा नरगा पंचायत के मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज कराया है थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है उसके बाद आगे  के कार्रवाई की जा रही है

Suggested News