बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की कवायद तेज, कटिहार डीएम ने मजदूरों के हुनर की ली जानकारी

प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की कवायद तेज, कटिहार डीएम ने मजदूरों के हुनर की ली जानकारी

KATIHAR : लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के बिहार आने का सिलसिला लगातार जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन मजदूरों को बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. 

इसके मद्देनजर प्रवासी मजदूरों के हुनर की जानकारी ली जा रही है. कटिहार में भी बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से लौट कर आये है. जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला पदाधिकारी ने आज कुर्सेला स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचकर मजदूरों की हालात और उन लोगों के हुनर की  जानकारी ली. 

जानकारी के बाद जो बातें सामने आई है. उसमें अधिकतर लोग अन्य प्रदेशों में राजमिस्त्री,पेंटर,कारपेंटर या कंस्ट्रक्शन वर्कर के रूप में काम करते थे या यूं कहें पूरे जिले में आए प्रवासी मजदूरों में इनकी तादाद सबसे ज्यादा है. 

जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्किल मैपिंग के बाद इन लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी अब जल्द सकारात्मक काम किया जाएगा. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Suggested News