बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उन्नाव बस हादसे में शिवहर के आठ लोगों की हुई मौत, डीएम पंकज कुमार ने की पुष्टि, कहा बस का नहीं था परमिट और इंश्योरेंस

उन्नाव बस हादसे में शिवहर के आठ लोगों की हुई मौत, डीएम पंकज कुमार ने की पुष्टि, कहा बस का नहीं था परमिट और इंश्योरेंस

SHEOHAR : यूपी के उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस भीषण हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है, उसमें जिले के अभी तक 8 लोगों की मौत होने की पुष्टि डीएम पंकज कुमार द्वारा की गई है. वहीं जिला अधिकारी ने कहा की बस की परमिट और इंश्योरेंस नहीं था. लेकिन मामले का संज्ञान लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है. 

डीएम ने कहा है कि किन परिस्थितियों में पूर्व में बस की जांच नहीं की गई थी. इसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट दे. बताया है कि नगर परिषद वार्ड नंबर तीन निवासी दीपक कुमार पिता राम लखन साह,शिवदयाल पंडित पिता कामेश्वर पंडित वार्ड नंबर 8 लालगढ़ छावनी मक़सुदपुर कररिया, अनिल राय पिता रामचंद्र राय वार्ड नंबर 11 शिवहर, सत्येंद्र राय पिता वशिष्ठ राय गोसाईपुर, मोहम्मद मुर्तजा पिता मोहम्मद जूनैल हक ग्राम फुलकाहा वार्ड नंबर 6 रामपुर केशो, भारत राय पिता राम विजय राय ग्राम पकरी थाना पिपराही, हिमांशु पिता विजय जिला शिवहर तथा नौशाद आलम पिता मोहम्मद आलम नयागांव डुमरी कटसरी की मौत बस दुर्घटना में हुई है।

बता दें की उन्नाव में बुधवार की सुबह बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में कुल 18 यात्रियों की मौत हो गई है. इसमें 14 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. यह हादसा डबल डेकर बस के दूध के कंटेनर में पीछे से घुसने के कारण हुआ है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दूध के कंटेनर में तेज रफ्तार बस पीछे से घुस गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं.

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News