पटना में हाई टेंशन तार की चपेट में आये बुजुर्ग, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी में एक बार फिर बिजली बिभाग की लापरवाही सामने आई है। जहाँ बिजली का पोल झुक होने की वजह से 11 वोल्ट हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गए। हालांकि ग्रामीणों की तत्परता की वजह से किसी तरह बुजुर्ग को फौरन पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। 


पूरा मामला मसौढ़ी के नादवां गाँव की है। जहाँ गाँव के किसान बबन राम अपने खेतों की तरफ अपने फसल को देखने के लिए जा रहे थे। खेतों में जाते वक्त उनकी नजर खेत में झुके हाई टेंशन तार के ऊपर नहीं गई। जिसकी वजह से वो कर्रेंट की चपेट में आ गए। 

गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ। उस वक़्त वहां और भी किसान मौजूद थे। जिसकी वजह से पीड़ित किसान को तुरंत सहायता मिली और आनन फानन में उन्हें इलाज हेतु पटना निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। 

पटना से सुजीत की रिपोर्ट