बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में चुनाव आयोग को मिली बड़ी रही सफलता, हर दिन औसत 12 नकद लाख जब्त, 30 करोड़ का ड्रग्स बरामद

बिहार में चुनाव आयोग को मिली बड़ी रही सफलता, हर दिन औसत 12 नकद लाख जब्त, 30 करोड़ का ड्रग्स बरामद

पटना. बिहार में लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं. वहीं तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर 5 मई को थम जायेगा. इस बीच आदर्श आचार संहिता के सख्ती से पालन कराने और तमाम तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन की टीम काफी सक्रिय है. नतीजा है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए नकद बांटने वाले या चुनावी प्रलोभन के लिए गिफ्ट बांटने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. बिहार में हर दिन औसतन 12 लाख रुपए बरामद हुए हैं. चुनाव की घोषणा के बाद से अब 78 लाख 70591 रुपए जब्त किए जा चुके हैं.

न सिर्फ नकदी बल्कि शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब की तस्करी धड़ल्ली जोरों से जारी है. यही स्थिति ड्रग्स जब्ती को लेकर है. निर्वाचन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 30 करोड़ 23 लाख 18 हजार 561 रुपए का ड्रग्स जब्त किया गया है. दूसरे चरण के मतदान से पहले यह आंकड़ा 28 करोड़ 86 लाख रुपए था. इसी तरह नकद जब्ती का भी सिलसिला हर दिन जारी है. निर्वाचन आयोग के अनुसार 26 अप्रैल तक 47 लाख 55 हजार रुपए जब्त हुए. वहीं उसके बाद 28 अप्रैल- 1 लाख 2 हजार, 29 अप्रैल- 14 लाख 82 हजार 235 रुपए, 30 अप्रैल- 2 लाख 99 हजार रुपए और 1 मई- 6 लाख 43 हजार रुपए जब्त हुए.

पुलिस विभाग, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, आबकारी विभाग, सीजीएसटी, डीआरआई, एनसीबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएफ, भारतीय विमानन प्राधिकरण, राज्य विमानन विभाग  की ओर नकदी सहित अन्य प्रकार की जब्ती के लिए विशेष अभियान जारी है. साथ ही स्वच्छ और भय मुक्त मतदान के लिए राज्य कर (एसजीएसटी), राज्य परिवहन विभाग, भारतीय डाक विभाग, वन विभाग, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ इंडिया शामिल किया गया है. 


Suggested News