बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, 104 उम्मीदवारों को भेजा नोटिस, आपराधिक केसों की जानकारी अखबारों में नहीं देने का आरोप

चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, 104 उम्मीदवारों को भेजा नोटिस, आपराधिक केसों की जानकारी अखबारों में नहीं देने का आरोप

PATNA: बिहार में विधान सभा के चुनाव हो रहे हैं। इसी बीच आयोग से एक बड़ी खबर आ रही है जहां, 104 कैंडिडेट को नोटिस भेजा गया है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में आपराधिक केसों की जानकारी नहीं देने पर शो-कॉज किया है.आयोग ने चौबीस घंटे के अंदर जवाब मांगा है।

बिहार के निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया है कि पहले चरण के चुनाव वाले अभ्यर्थियों को नोटिस भेजा गया है. पहले चरण के चुनाव में 1066 उम्मीदवारों में 327 कैंडिडेट पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन इन उम्मीदवारों ने अखबार और चैनल पर विज्ञापन देकर जानकारी नहीं दी। आपराधिक केस दर्ज रहने वाले उम्मीदवारों को तीन बार अखबारों-टीवी में विज्ञापन देकर जानकारी देनी थी।साथ ही इसकी सूचना चुनाव आयोग को देना था।

पहले फेज का चुनाव संपन्न हो गया है। अब चुनाव आयोग विज्ञापन नहीं देने वाले अभ्यर्थियों को नोटिस थमा दिया है। जवाब नहीं मिलने पर चुनाव आयोग आगे का एक्शन लेगा.


Suggested News