बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

निर्वाचन आयोग का खर्च बचा : तीसरे चरण के पंचायत चुनाव से पहले 3144 पदों पर निर्विरोध चयन

निर्वाचन आयोग का खर्च बचा : तीसरे चरण के पंचायत चुनाव से पहले 3144 पदों पर निर्विरोध चयन

PATNA : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग होनी है। जिसमें प्रदेश के 35 जिलों के 50 प्रखंडों में 23 हजार पदों के लिए मतदान किया जाना है। लेकिन इनमें से 3144 पद ऐसे हैं, जिन पर चुनाव कराने का खर्चा बच गया है। क्योंकि इन पदों पर एकल प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। 

निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों में सबसे अधिक 3020 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं । इसी तरह से पंचायत समिति सदस्य के 3 पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 118, मुखिया पद के लिए 2, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 3, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 1 पद शामिल है। हालांकि, जिला परिषद के किसी भी सीट पर निर्विरोध निर्वाचन नही हुआ है। जिला परिषद् सदस्य के 108 सीटों पर उम्मीदवारों को अपने वोट पाकर जीत हासिल करना होगा।

तीसरे चरण में 186 पद खाली रह गए हैं यहां कोई प्रत्याशी दावेदारी नहीं किया है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 7, पंच पद के लिए 176 और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 3 पद शामिल है।

तीसरे चरण में अक्टूबर को होनी है वोटिंग

बिहार पंचायत चुनाव का तीसरा चरण शुक्रवार को वोटिंग होना है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 तक होगी। तीसरे चरण में कुल 23 हजार 128 पदों के उम्मीदवार अपने किस्मत आजमायेंगे। इन पदों के लिए 81616 उम्मीदवार मैदान में हैं । इनमें 43061 महिला उम्मीदवार मैदान में है तो 38555 पुरूष मैदान में हैं। तीसरे चरण में कुल 57 लाख 98 हजार, 379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 6646 भवनों में 10529 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं

Suggested News