KISHANGANJ : किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर चुनाव आयोग की तलवार लटकी है। किशनगंज ही नही बल्कि बिहार के कुल 11 जिलों का मामला है। जहां के नगर परिषद अध्यक्ष को लेकर मामला दर्ज कराया गया है और आज उसकी सुनवाई होनी है।
अगर बात करे किशनगंज की तो यहां किशनगंज निवासी दीपचंद रवीदार के द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष इंद्र देव पासवान को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत किया गया था। जिसमें अपने हलफनामे में मुद्दई बताते है की नगर परिषद अध्यक्ष इंद्र देव पासवान ने अपने मुकदमा की तथ्यों को छुपाकर चुनाव लड़े और जीते भी है। जबकि नामांकन पर्चा में उम्मीदवार को अपने पूरा ब्योरा शपथ पत्र के साथ देना होता है।
जिस मामले को लेकर आज सुनवाई होनी है। बताया जा रहा है की आयुक्त के आदेश पर सुनवाई की इस तिथि को बढ़ाया जा सकता है। लेकिन अगर आज सुनवाई होती है और जो आरोप लगाए गए है। वह सही साबित होती है तो नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी भी जा सकती है।
किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट