बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजप्रताप के सुरक्षाकर्मी और पत्रकारों के बीच हुई मारपीट मामले पर चुनाव आयोग गंभीर, डीएम से जांच कर मांगी रिपोर्ट

तेजप्रताप के सुरक्षाकर्मी और पत्रकारों के बीच हुई मारपीट मामले पर चुनाव आयोग गंभीर, डीएम से जांच कर मांगी रिपोर्ट

PATNA : लालू के बड़े लाल तेजप्रताप की मुश्किलें बढ़ गई है। उनके सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों के बीच हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले पर गंभीरत दिखाते हुए चुनाव आयोग ने इसकी पूरी जांच जिलाधिकारी से रिपोर्ट सौंपने को कहा है। 

पटना डीएम कुमार रवि ने कहा है कि इसकी पूरी जांच की जाएगी और रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी। मामले में जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि कल वेटनरी कॉलेज स्थित बूथ पर तेजप्रताप अपना वोट डालने पहुंचे थे। वोट डालने के बाद मीडिया उनसे बातचीत कर रही थी, इसी दौरान हुई धक्का-मुक्की में उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया और उनके ड्राइवर को चोट लगी।

घटना के बाद तेजप्रताप के सुरक्षाकर्मियों ने एक पत्रकार की पिटाई कर दी। 

इतना ही नहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उक्त पत्रकार के खिलाफ हवाई अड्डा थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है। जिसमें उन्होंने अपने उपर जानलेवा हमले की बात करते हुए उक्त मीडियाकर्मी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात की है।  


Suggested News