बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पांच राज्यों के चुनाव से इतनी रकम हुई जब्त कि बन गया रिकार्ड, इलेक्शन कमीशन भी अंचभित

पांच राज्यों के चुनाव से इतनी रकम हुई जब्त कि बन गया रिकार्ड, इलेक्शन कमीशन भी अंचभित

Kolkotta : चुनाव अब पैसों का खेल बन कर रह गया है। यह बात पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव से साबित हो गया है। पश्चिम बंगाल को छोड़ शेष चार रायों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और वोटों कि गिनती बाकी है। जिसमें अभी दो सप्ताह का समय बाकी है। अब वोटों की गिनती में भले ही देरी हो, लेकिन चुनाव में जब्त नोटों की गिनती थमती नजर नहीं आ रही है। पहली बार विधानसभा चुनावों के दौरान इतनी रकम जब्त की गई है कि नया रिकार्ड बन गया है।

एक हजार करोड़ मिले आयोग को

चुनाव आयोग की मानें तो कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में अब तक कुल 1 हजार 1 करोड़ और 44 लाख की जब्ती हुई है. चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब किसी विधानसभा चुनाव के दौरान एक हजार करोड़ से ज्यादा की जब्ती की गई है। जबकि पश्चिम बंगाल में बाकी चार चरणों के चुनाव होने अभी बाकी हैं. ऐसे में यह रकम और बढ़ सकती है।

चुनाव आयोग की सख्ती से हुआ ऐसा
 
 चुनाव आयोग के अनुसार नोटों की इतनी बड़ी जब्ती सख्ती और कड़ी निगाह रखने के चलते मुमकिन हो पाया है. चौंकानेवाली बात है कि सिर्फ दो राज्यों से जब्त की रकम का लगभग सात सौ करोड़ रुपए आयोग को मिले हैं। इनमें तमिलनाडू में 446 करोड़ और पश्चिम बंगाल में 300 करोड़ जब्त किए गए हैं। यहां बंगाल में जब्त की गई रकम के आंकड़े चौंकानेवाले हैं, क्योंकि पिछली बार की तुनला में इस बार आठ गुना अधिक पैसे जब्त किए गए हैं।

 आइये जानते हैं किन राज्यों में कितनी जब्ती हुई और पिछली बार विधानसभा चुनाव के दौरान वहां पर कितने की जब्ती हुई थी

असम: 122 करोड़ जब्त किए गए 

 असम में कुल 122 करोड़ 35 लाख के कैश और सामान जब्त किए गए हैं. जिनमें से 27 करोड़ 9 हजार कैश, 41 करोड़ 97 लाख की शराब, 34.41 करोड़ की ड्रग्स, 15 करोड़ 18 लाख के उपहार और 3.69 करोड़ के बेशकीमती धातु शामिल हैं. पिछली बारे के विधानसभा चुनाव के दौरान असम में  कुल 16 करोड़ 58 लाख की जब्ती हुई थी. 

पश्चिम बंगाल: पिछली बार 44 करोड़, इस बार 300 करोड़

पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान पिछली बार के सारे रिकार्ड टूट गए। यहां अब तक कुल 300 करोड़ से ज्यादा की जब्ती की गई है. इनमें से 50 करोड़ 71 लाख कैश, 30 करोड़ 11 लाख की शराब, 118 करोड़ 83 लाख के ड्रग्स शामिल हैं. पिछली बार बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 44 करोड़ 33 लाख की जब्ती हुई थी. 

तमिलनाडु: 2016 में 130 करोड़, इस बार 446 करोड़


 सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 446 करोड़ 28 लाख की जब्ती चुनाव के दौरान की गई. इनमें से 236 करोड़ 69 लाख कैश, 5 करोड़ 27 लाख की शराब, 2 करोड़ 22 लाख के ड्रग्स, शामिल हैं. पिछली बार विधानसभा चुनाव के दौरान 130 करोड़ 99 लाख की कुल जब्ती हुई थी. पांच साल में जब्ती की रकम तीन गुना से भी अधिक हो गई

पुडुचेरी:  7 करोड़ बढ़कर 36.95 पर पहुंचा

पुडुचेरी में कुल 36.95 करोड़ के कैश और अन्य चीजों की जब्ती हुई है. इनमें से 5 करोड़ 52 लाख कैश, 70 लाख की शराब, 25 लाख के ड्रग्स शामिल हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 7 करोड़ 74 लाख की जब्ती हुई थी. 

केरल – पैसों का नहीं चला खेल

 सबसे शिक्षित राज्य केरल में आयोग को ज्यादा कामयाबी नहीं मिली। यहां सिर्फ 84.91 करोड़ की कुल जब्ती हुई है. इनमें से 22 करोड़ 88 लाख कैश, 5 करोड़ 16 लाख की शराब और 4 करोड़ 6 लाख के ड्रग्स बरामद किए गए हैं. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में कुल 26 करोड़ 13 लाख की जब्ती हुई थी.



Suggested News