बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना की सड़कों से रातभर हटाये गए पोस्टर-बैनर, चुनाव की घोषणा के साथ एक्शन में आया जिला प्रशासन

पटना की सड़कों से रातभर हटाये गए पोस्टर-बैनर, चुनाव की घोषणा के साथ एक्शन में आया जिला प्रशासन

PATNA : आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही पटना जिला प्रशासन जबरदस्त एक्शन में दिखा। पटना नगर निगम के कर्मियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में राजधानी की सड़कों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर को हटाना शुरू कर दिया है। 

चुनाव की घोषणा होने के साथ देर शाम से पोस्टर-बैनर हटाने का सिलसिला शुरू हुआ और रात के वक़्त तक जारी रहा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक दलों का बैनर-पोस्टर हटा दिया जाए। 

आज शाम तक हर हाल में जिला प्रशासन को यह काम पूरा कर लेना है। पटना जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 भी लागू कर दी है। इसके लागू होने के साथ ही किसी भी राजनीतिक दल, संगठन या व्यक्ति द्वारा सभा, जुलूस और प्रदर्शन पर भी रोक लग गई है।

Suggested News