बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णिया में उम्मीदवारों को जारी हुआ चुनाव चिन्ह, निरंजन कुशवाहा को आवंटित हुआ ‘मेज’ प्रतीक

पूर्णिया में उम्मीदवारों को जारी हुआ चुनाव चिन्ह, निरंजन कुशवाहा को आवंटित हुआ ‘मेज’ प्रतीक

पूर्णिया. पूर्णिया नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए निर्वाचन करने वाले उम्मीदवारों को शुक्रवार को चुनाव चिन्ह यानी निर्वाचन प्रतीक आवंटन किया गया. मेयर चुनाव में प्रबल दावेदारों में शामिल निरंजन कुशवाहा उर्फ़ निरंजन कुमार सिंह को मेज प्रतीक आवंटित किया गया है. कार्यालय निर्वाची पदाधिकारी की ओर से जारी प्रतीक आवंटन सूचना के अनुसार पूर्णिया नगर निगम से मुख्य पर्षद पद हेतु अभ्यर्थी निरंजन कुशवाहा को मेज प्रतीक आवंटित किया गया है. 

निरंजन कुशवाहा ने पूर्णिया को बेहतर सूख सुविधाओं से सुसज्जित शहर बनाने का रोडमैप पेश किया है. उन्होंने कहा कि वे लम्बे अरसे से किसानों के मुद्दों पर संघर्ष करते रहे हैं. जन कल्याण की इसी भावना से उन्होंने चुनाव में उम्मीदवारी पेश की है. कुशवाहा ने पूर्णिया के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाइ हैं. इसमें शहर में पेयजल की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करना, शहर को साफ़ और स्वच्छ रखना, निर्माण को व्यवस्थित करना, ट्रैफिक की बेहतर व्यवस्था करना सहित अन्य काम शामिल है. 

मेयर चुनाव को लेकर निरंजन कुशवाहा लगातार जन सम्पर्क कर रहे हैं. 


Suggested News