बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिजली विभाग ने एक ही मोहल्ले में 7 लोगों पर की छापेमर कार्रवाई, 2.60 लाख रुपये लगया जुर्माना

बिजली विभाग ने एक ही मोहल्ले में 7 लोगों पर की छापेमर कार्रवाई, 2.60 लाख रुपये लगया जुर्माना

नवादा. जिले भर में बिजली विभाग की टीम ने कन्हाई नगर मोहल्ले में गुप्त सूचना के आधार पर अचानक छापेमारी की गई। जहां पर पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। चोरी के जलाने वाले बिजली उपभोक्ता दनादन अपने तार समेट कर घर की ताला बंद कर कर फरार हो गए। वहीं बिजली विभाग ने पांच लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान में कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है।

विशेष अभियान में मुकेश कुमार, पल्लू साव, सीताराम साव, चंद्रावली गुप्ता, रविंद्र प्रसाद बिजली चोरी करते पकड़े गए। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा नवादा पूर्वी के कनीय विद्युत अभियन्ता मंजय कुमार ने बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों के विरुद्ध नवादा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं मुकेश कुमार पर 39 हजार 7 सौ 53 रुपये ,पल्लू साव पर 35 हजार 5 सौ 93 रुपये , सीताराम साव पर 31हजार 1 सौ 54 रुपये,चन्द्रावली गुप्ता पर 28 हजार 72 रुपये और रवींद्र प्रसाद पर 63 हजार 6सौ 49 रुपये जुर्माना लगाया गया है।

बिजली चोरी में संलिप्त सात आरोपितों पर कुल दो लाख 60 हजार सात सौ उन्तीस रुपया जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि बिजली विभाग की छापामारी के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। विभाग के द्वारा कहा गया है कि बिजली चोरी के आरोप में किसी भी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Suggested News