बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जमुई में CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान को लगी गोली, पटना से भेजा गया हेलीकॉप्टर

जमुई में CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान को लगी गोली, पटना से भेजा गया हेलीकॉप्टर

जमुई- जिले से अभी अभी बड़ी खबर आ रही है. यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में कौबरा बटालियन 207 का एक जवान को नक्सलियों की गोली लगी है. जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवान को जमुई से पटना लाने के लिए पटना से हेलीकॉप्टर भेज दिया गया है.
 
 

खबर के मुताबिक सीआरपीएफ को सूचना मिली थी कि नक्सली सिद्धू कोड़ा खैरा थाना इलाके के गिद्देश्वर के जंगलों में एक्टिव है. सूचना यह भी थी कि यहां 30 से 35 की संख्या में नक्सली इक्टठा हो रहे हैं. सूचने मिलने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने टीम बनाकर एएसपी अभियान के नेतृत्व में जंगल को घेरना शुरू किया.


जानकारी के मुताबिक नक्सलियों का पीछा करते करते जवान जंगल के काफी अंदर तक चले गए. जहां उनकी मुठभेड़ नक्सलियों से हुई. एएसपी अभियान ने बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान ततैया(मुक्खियों) ने हमारी टीम को डिस्टर्ब करने करने लगी इसी बीच ध्यान भटकने की वजह से जवान सैल वासकी को हाथ में गोली लग गई है. खबर लिखे जाने तक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

जमुई से ब्रजमोहन की रिपोर्ट

Suggested News