बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में आयोजित 8वीं राष्ट्रीय बौद्ध धम्म संसद का समापन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

गया में आयोजित 8वीं राष्ट्रीय बौद्ध धम्म संसद का समापन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

GAYA: बोधगया के मेडिटेशन सेंटर में आयोजित 2 दिवसीय 8वीं राष्ट्रीय बौद्ध धम्म संसद का आज समापन हो गया. इस संसद का आयोजन भारतीय बौद्ध संगठनों के राष्ट्रीय समन्वय समिति कें तत्वाधान में किया गया था. इस मौके पर बौद्धों के संवैधानिक अधिकारों, राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान और बुद्ध बिहारा मॉनेस्ट्री एक्ट पर चर्चा की गयी. 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में आये भिक्षु ज्ञानेश्वर महाथेरा और मेडिटेशन सेंटर के इंचार्ज भिक्षु चन्द्रमुनि ने किया. इस 8वीं राष्ट्रीय बौद्ध धम्म संसद में भारत के प्रमुख राज्यों आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, एमपी, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडू सहित देश के अन्य राज्यो से आये बौद्ध संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. 

संसद में भारत के प्राचीन बौद्ध स्थलों के सरंक्षण हेतु सर्वेक्षण, योजनाओं और बौद्ध धार्मिक स्थलों के विकास की चर्चा की गई. वंही बुद्धिस्ट एक्ट बनाने की मांग को लेकर विभिन्न राज्यो से आये प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया. 

इसके लिए समिति की ओर से बुद्धिस्ट एक्ट के लिए ड्राफ्टिंग कर सरकार को दिया जाएगा. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट  

Suggested News