बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना संकट में निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए नामांकन,20 अगस्त तक एडमिशन लेने का आदेश

कोरोना संकट में निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए नामांकन,20 अगस्त तक एडमिशन लेने का आदेश

Patna : कोरोना संकट में निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए नामांकन का आदेश जारी हुआ है। जन शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है।

पत्र में कहा गया है कि शिक्षा सेवक अपने पोषक क्षेत्र में 20 अगस्त तक 15 से 45 वर्ष के निरक्षर  दलित,अल्पसंख्यक, पिछड़ा महिलाओं का साक्षरता केंद्रों पर  नामांकन लें। ताकि लॉक डाउन खत्म होने पर साक्षरता केंद्रों पर निरक्षर महिलाओं को साक्षर करने की कार्रवाई शुरू की जा सके।

निदेशक कुमार रामानुज ने अपने पत्र ने उल्लेख किया है कि कोरोना संकट की वजह से अभी साक्षरता केंद्र संचालित नहीं हो रहे।ऐसे में शिक्षा सेवक KRP से सहयोग लेकर निरक्षर महिलाओं का नामांकन 20 अगस्त तक कर लें और 31 मार्च तक नामांकन संबंधी रिपोर्ट मुख्यालय भेज दें।

Suggested News