बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कबाड़ की दूकान में मिली इंटर की मूल्यांकित कॉपी

कबाड़ की दूकान में मिली इंटर की मूल्यांकित कॉपी

पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. रामकृष्णा नगर के इलाके में एक कबाड़ी वाला को गिरफ्तार किया गया है. 2017 के इंटर की कॉपी एक कबाड़ी से बरामद की गयी है, यह कॉपी दरभंगा जिले के मारवाड़ी कॉलेज की है. इसकी शिकायत बिहार बोर्ड के एक कर्मी ने एसएसपी से की थी. शिकायत के तुरंत बाद ही पटना पुलिस ने छापेमारी कर के सभी कॉपियों को बरामद कर ली है. मारवाड़ी कॉलेज की कॉपी को वहीं के एक पियून ने बेचा था और खबर सुनते ही पटना पुलिस ने उस पियून को गिरफ्तार करने दरभंगा पहुंचा।

इस पर पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा, " एक दो कबाड़ दुकानदार है, कल हमको बीएसइबी से सूचना मिली थी कि वेस्ट पेपर कंस्ट्रक्शन के मेषर्स हैं राज कुमार गुप्ता। वो घोटाला कर रहे हैं. 2016 तक की जो कोपिये हैं, उनको-उनको कॉन्ट्रैक्ट दिया कि उसको रद्दी में वे खरीद सकते हैं. इनके 5 गोडाउन चलते हैं बड़े-बड़े राम कृष्णा नगर और उसके आस-पास. पर वो 2017 और 2018 की कॉपियां भी उन्होंने खरीद ली एक पियून को मोहरा बना कर दरभंगा के मारवाड़ी कॉलेज में और उसको भी वो कबाड़ की रूप में इस्तेमाल कर रहे थें. एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है कि कब से चल रहा था और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं. काफी मात्रा में कॉपियां जब्त की गयी है. छानबीन जारी है, और जो लोग इसमें शामिल होंगे उनपर कार्यवाई होगी।"

Suggested News