बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इस रविवार को खुले रहेंगे देशभर के सभी सरकारी बैंक, RBI ने जारी किया निर्देश

इस रविवार को खुले रहेंगे देशभर के सभी सरकारी बैंक, RBI ने जारी किया निर्देश

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : इस रविवार देश भर के सभी सरकारी लेन-देन करने वाली सभी बैंक शाखाएं बैंक खुली रहेंगी. इस बाबत भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में संबंधित बैंकों को निर्देश जारी कर दिया है.  

बता दें कि 31 मार्च को चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन है और इस दिन रविवार है. इसलिए सरकारी लेन-देन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया है. आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि, 'भारत सरकार ने कहा है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एण्ड अकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे. इस लिहाज से सभी एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि सरकारी व्यवसाय करने वाली उनकी सभी शाखाओं को रविवार 31 मार्च 2019 को खुला रखा जाए.'

आरबीआई के इस सर्कुलर के बाद केन्द्रीय बैंक ने कहा कि सरकारी लेन-देन करने वाले सभी एजेंसी बैंकों की प्राधिकृत शाखाओं को सरकारी लेन-देन के लिए 30 मार्च 2019 को शाम आठ बजे तक और 31 मार्च 2019 को शाम 6 बजे तक खुला रखा जाए. इसके साथ ही RTGS और NEFT सहित सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन भी 30 और 31 मार्च 2019 को बढ़े समय तक खुले रहेंगे.


Suggested News