बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मद्य निषेध की शपथ लेकर भी सरकारी कर्मियों ने उड़ाई शराबबंदी की धज्जियां, बेतिया में एससी-एसटी कल्याण विभाग में कार्यरत कर्मी ने नशे में लोगों से की मारपीट

मद्य निषेध की शपथ लेकर भी सरकारी कर्मियों ने उड़ाई शराबबंदी की धज्जियां, बेतिया में एससी-एसटी कल्याण विभाग में कार्यरत कर्मी ने नशे में लोगों से की मारपीट

बेतिया. अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग बेतिया के जिला कल्याण के नाजीर राजीव आज अपने कार्यालय समाहरणालय गेट के पास नशे की हालत में हंगामा किया। नशे के हालात में मारपीट और वहां आते-जाते लोगों को अपशब्द बोलने का उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके भीड़ देखकर वह वहां से भाग गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी अपाची बाइक जब्त कर थाने लायी है.

15 दिनों पहले ही सरकारी कर्मचारियों को मद्य निषेध को लेकर बिहार सरकार ने शपथ दिलायी थी. ऐसे में बिहार सरकार के कर्मी बिहार में कैसे शराब बंदी की धज्जियां उड़ा रहे हैं, इसका नजारा इस वीडिया में देखा जा सकता है. आश्चर्य यह है की समाहरणालय गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी भी रहते है तैनात । 

हालाकी भीड़ ज्यादा होने से वह नशे की हालत में ही वहां से भागने में सफल रहा. सूचना मिलने पर बेतिया नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से नाजीर राजीव की अपाची बाइक गाड़ी नंबर BR34 J5190 जब्त कर थाने लायी. अब देखना होगा पुलिस इसपर क्या कार्रवाई करती है.

Suggested News