तेजस्वी यादव के दौरे के बाद भी हाजीपुर सदर अस्पताल की सुरक्षा में सुधार नहीं, मां को दिखाए आए युवक की बाइक चोरी

HAJIPUR : हाजीपुर सदर अस्पताल में मोटरसाइकिल चोरों का आतंक देखने को मिला है। जहां सदर अस्पताल कैंपस के पार्किंग से चोरों ने स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है सदर अस्पताल कैंपस से चोरी की वारदात से अस्पताल कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के धनौती गांव से अपनी मां को दिखाने सदर अस्पताल पहुंचा था व्यक्ति अस्पताल कैंपस के के पार्किंग में अपना बाइक लगाकर मां का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में करवा रहा था तभी चोरों ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया
बता दें कि बीते दिनों बिहार के उपमुख्यमंत्री सहस्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने हाजीपुर सदर अस्पताल का आधी रात निरीक्षण किया था तभी अस्पताल के सभी गार्डन सोते हुए पाए गए थे इसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सिक्योरिटी कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने का निर्देश दिया था लेकिन आज दिनदहाड़े अस्पताल कैंपस से बाइक चोरी हो गया जिससे सुरक्षा तएनात गार्डन के कार्य शैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं
इस संबंध में पीड़ित रवि रंजन ने बताया की मां तबीयत खराब था इलाज के लिए सदर अस्पताल ला में जहां इमरजेंसी वार्ड में मां का इलाज चल रहा है मेरा स्प्लेंडर प्लस बाइक अस्पताल कैंपस के पार्किंग में लगा था बाइक लगाने के 10 मिनट बाद पार्किंग में गए तो मेरा बाइक गायब था इस संबंध में नगर थाने में लिखित आवेदन भी दिए हैं