बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सबकुछ जल जाएगा, लेकिन कटिहार के फायर बिग्रेड के ऑफिस में नहीं लगेगा कॉल, सारी कोशिशें हो जाएगी फेल

सबकुछ जल जाएगा, लेकिन कटिहार के फायर बिग्रेड के ऑफिस में नहीं लगेगा कॉल, सारी कोशिशें हो जाएगी फेल

KATIHAR : बिहार के सीमांचल इलाका  बाढ़ के साथ-साथ हर साल आग लगने की घटनाओं के शिकार होकर बड़ा नुकसान झेलते रहा हैं, इस साल अभी से ही कटिहार में लगातार आग लगने की कई घटनाओं ने फिलहाल कटिहार को आग लगी के घटनाओं का हॉट जोन बना दिया है, अग्निशमन विभाग अपने स्तर पर इस पर नियंत्रण के लिए जागरुकता तो चलाते रहते है। मगर कुछ सिस्टम के कारण आज भी इस अति आवश्यक सेवा के व्यवस्था पर संकट हैं।

ऑफिस का लैंडलाइन है छह माह से ठप

 दरअसल अग्निशामक विभाग कटिहार द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान या अग्निशामक वाहन में जो नंबर 0645- 242200 का जारी किया गया है, वह पिछले 6 महीने से 'आउट ऑफ आर्डर' है, ऐसे में अग्निशामन विभाग द्वारा टेलीफोन विभाग को सूचना दिए जाने के बाद भी हालात में कोई बदलाव नहीं है।  फायर स्टेशन के अति आवश्यक सेवा से जुड़े नंबर खराब रहने से अग्निशमन विभाग के कर्मियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 फायर स्टेशन के फोन नंबर खराब होने से आ रहे परेशान को लेकर टेलीफोन ड्यूटी में तैनात फायर स्टेशन कर्मी भी बेहद परेशान है और जल्दी इस नंबर को ठीक करवाने की मांग कर रहे हैं।

Suggested News