बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व मेयर समीर हत्याकांड : मुजफ्फरपुर में हाई अलर्ट, सड़कों पर उतरने लगे गुस्साए लोग

पूर्व मेयर समीर हत्याकांड : मुजफ्फरपुर में हाई अलर्ट, सड़कों पर उतरने लगे गुस्साए लोग

MUZAFFARPUR : पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके ड्राइवर की निर्मम हत्या को लेकर मुजफ्फरपुर के लोग गुस्से में हैं. लोगों की शिकायत है कि आखिर पुलिस अबतक अपराधियों को क्यों नहीं गिरफ्तारर कर पाई है? इस डबल मर्डर से आक्रोशित छात्र संगठनों ने मुजफ्फरपुर बंद का ऐलान कर दिया है. बंद के एलान और लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस मुजफ्फरपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

किसी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस पूरी तैयारी करने में जुटी है. ताजा खबरो के मुताबिक काजीमुहम्मदपुर थाना के एलएस कॉलेज गेट को जाम कर दिया गया है. साथ ही कलमबाग चौक पर भी लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.इस हत्याकांड से गुस्साए लोगों ने यहां दुकानों को बंद करवाना शुरू कर दिया है.  गुस्साए लोगों ने अपराधियो को गिरफ्तारी को लेकर देवरिया से मोतीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.आपको बते दें कि रविवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने सरेराह पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके ड्राइवर की एके47 से गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने लगभग 50 गोलियां पूर्व मेयर की गाड़ी पर दागी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व मेयर समीर कुमार को 16 गोलियां लगी थी जबकि उनके ड्राइवर को 11 गोलियां मारी गई थीं. स्थानीय लोगों ने बताया था कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद एके47 लहराते निकले थे. फिलहाल पुलिस के सामने यह बड़ी चुनौती है कि वो आक्रोशित लोगो के कैसे शांत करवा पाती है साथ ही अपराधियों को पकड़ने की चुनौती तो बनी ही हुई है.

Suggested News