बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा बोर्ड के पदेन सचिव पहुंचे गया, विभाग के कार्यों का किया समीक्षा

भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा बोर्ड के पदेन सचिव पहुंचे गया, विभाग के कार्यों का किया समीक्षा

GAYA : भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा बोर्ड (आई आर पी एस) के पदेन सचिव मनोज पांडेय आज गया पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने डिविजनल रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया. बताते चलें की पाण्डेय ने 2 नवंबर को ही रेलवे बोर्ड के पदेन सचिव का पदभार सम्भाला है. निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य कार्मिक अधिकारी बी.के. सिंह, मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन एस.सी श्रीवास्तव, मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर  मनीष चंद्र के साथ-साथ वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजित कुमार उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में गया के साथ-साथ मुगलसराय मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गयी. इस अवसर पर वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजित कुमार ने कार्मिक विभाग के कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया.

बताया गया की आरआरसी पटना द्वारा प्राप्त 501 और 26 अभ्यर्थियों के पैनल (लेवल-1) को एक दिन में विशेष कैम्प लगाकर नियुक्ति संबंधी सारी प्रक्रियाओं जैसे एनपीएस फॉर्म, सर्विस रिकॉर्ड खोलने इत्यादि पूरा किया गया. उसी प्रकार मुख्यालय हाजीपुर से प्राप्त 100 एवं 108 सहायक लोको पायलट के पैनल का भी नियुक्ति संबंधी कार्रवाई एक दिन में किया गया. बताया गया कि मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अभ्यर्थियों को वेलकम कीट, जिसमें स्थापना संबंधी/कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी थी. पॉकेट बुकलेट के रूप में प्रदान किया गया था. 

वहीँ वर्ष 2018-19 में 797 कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की गई थी. जबकि इस वर्ष 2019-20 (माह अक्टूबर तक) कुल 2010 कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान किया गया है. साथ ही अनुकम्पा के कुल 117 लंबित मामलों में से वर्ष 2018-19 के दौरान 109 मामलों का निष्पादन किया गया एवं इस वित्तीय वर्ष 2019-20 (माह अक्टूबर तक) में कुल लंबित 48 मामलों में 35 का निष्पादन कर दिया गया है. 

SAKSHAM-II के तहत 12562 (कुल) कर्मचारियों के 87 प्रतिशत कर्मचरियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक के के त्रिपाठी, सहायक मंत्री हाजीपुर मिथिलेश कुमार, यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, सचिव विजय कुमार, उपाध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार, युवा सचिव संजीत कुमार, युवा उपाध्यक्ष कुणाल रंजन, सहायक सचिव आर.के सिन्हा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News