बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उत्पाद विभाग ने शराब मामले में 30 लोगों को किया गिरफ्तार जिसमें 9 महिलाएं भी शामिल

 उत्पाद विभाग ने शराब मामले में 30 लोगों को किया गिरफ्तार जिसमें 9 महिलाएं भी शामिल

NAWADA: बिहार में जहरीली शराब कांड के बाद नवादा उत्पाद विभाग एक्शन में है। फिर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर शराब मामले में कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें 9 महिलाएं भी शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों में कई लोग शराब के नशे में तो कई लोग शराब के साथ पकड़े गए हैं। उत्पाद विभाग की इस  कार्रवाई से शराब से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। 

छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई जिसके बाद नवादा उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार जिले के झारखंड से सटे बॉर्डर इलाके में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और काफी संख्या में लोग शराब के नशे में और शराब के साथ पकड़े जा रहे हैं  गिरफ्तार सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि धंधेबालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी नियंत्र यह कार्रवाई जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर किसी भी गांव टोला में चोरी छिपे शराब बिकता है तो इसकी गुप्त सूचना उत्पाद पुलिस को दें, आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Suggested News