बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप किया बरामद, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

गया में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप किया बरामद, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

GAYA : बिहार में जहरीली शराब पीने से पिछले दिनों करीब 50 लोगों की जान चली गयी है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के डोभी चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 625 बोतल लैला नामक देशी ब्रांड शराब बरामद किया है। वहीँ टीम ने शराब तस्करी के आरोप में दो शराब माफिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

इस संदर्भ में उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि गया जिले के डोभी चेक पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान झारखण्ड की ओर से आ रही एक बोलेरो वाहन आ रही थी। जिसका गाड़ी नम्बर BR 01PG-6704  है। जब उस बोलेरो की चेकिंग गई तो उस वाहन के ऊपर सिलिग में छिपाकर शराब लाया जा रहा था। इस दौरान कुल 625 बोतल देशी लैला ब्रांड की शराब बरामद की गई है। 

टीम में शामिल उत्पाद विभाग के अधिकारी ने कहा की शराब की बड़ी खेप झारखण्ड से बिहार लाया जा रहा था। इस मामले में राहुल कुमार और संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है ये दोनों पटना जिले के खुशरू पुर का रहनेवाले बताये जा रहे है। टीम दोनों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है। 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News