बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, बीच शहर में चल रहा था हथियार बनाने का अवैध धंधा, STF ने दो को किया गिरफ्तार

पटना में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, बीच शहर में चल रहा था हथियार बनाने का अवैध धंधा, STF ने दो को किया गिरफ्तार

पटना. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने पटना पुलिस के सहयोग से एक मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. एसटीएफ की ओर से रविवार को बताया गया कि पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के न्यू विग्रहपुर में सुरेश यादव के मकान पर छापेमारी की गई. यहां एक मिनी गनफैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. 

पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मुंगेर के कासिमबाजार थाना के मक्सपुर निवासी राजेन्द्र शर्मा के बेटे विक्रम शर्मा और पटना के जक्कनपुर थाना के विग्रहपुर निवासी श्रीराम शर्मा के बेटे बजरंगी कुमार शर्मा के रूप में हुई हहै. दोनों के पास से कई अर्ध निर्मित हथियार भी मिला है. 

आरोपियों के पास से 7.65 एमएम के 22 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, बेस 3, ड्रिल मशीन 1, कारतूस 7.65 एमएम का 5 सहित कई अन्य प्रकार के हथियार बनाने का उपकरण और सामान मिला है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने हथियार के अवैध कारोबार के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. 

Suggested News