बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छापेमारी के दौरान पटेल छात्रावास में मिली विस्फोटक सामग्री, विस्पोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज

छापेमारी के दौरान पटेल छात्रावास में मिली विस्फोटक सामग्री, विस्पोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पटना. पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में पुलिस ने शनिवार देर रात छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को पटेल छात्रावास में विस्फोटक सामग्री मिली है। इसे पुलिस ने जब्त कर ली है। साथ ही विस्फोटक अधिनियम का मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है। पुलिस ने मामले में अज्ञात पर मामला दर्ज किया है। 

वहीं देर रात को अचानक से पटना पुलिस की इस कार्रवाई से सभी हॉस्टलों में छात्रों के बीच अफरातफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि यह रूटीन छापेमारी थी। हॉस्टल में छापेमारी करने का मकसद यह था कि किस हॉस्टल में अवैध रूप से छात्र रह रहे हैं और वे पटना में क्या कर रहे हैं? कहीं कोई असामाजिक तत्व हॉस्टल में तो नहीं रह रहा? अब पटना पुलिस अक्सर इस तरह की तलाशी अभियान चलाएगी।

पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में पुलिस ने छापेमारी की है। पटना पुलिस की टीम ने एक-एक कर पटना यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टलों को खंगाला है। देर रात तक पुलिस ने जिन हॉस्टलों की जांच की उनमें, बीएन कॉलेज हॉस्टल, मिंटो हॉस्टल, जैक्सन हॉस्टल, न्यूटन, इकबाल हॉस्टल, नदवी हॉस्टल के साथ ही रानी घाट स्थित सभी होस्टल शामिल हैं।


Suggested News