बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फेक अकाउंट के बाद अब फेक फोटो और वीडियोज को Facebook करेगा डिलीट

फेक अकाउंट के बाद अब फेक फोटो और वीडियोज को Facebook करेगा डिलीट

N4N Desk: सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक पहले ही फेक अकाउंट पर कार्यवाई कर रही थी और अब फेक फोटोज़ नकेल कसने को तैयार है. अब फेसबुक फोटो और वीडियो में फैक्ट चेक करेगा. कंपनी के मुताबिक सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फोटोज और वीडियोज को टेक्नोलॉजी और रिव्यूअर्स की मदद से उनका फैक्ट चेक करेगी.

फेसबुक ने कहा है कि 'अब फोटोज और वीडियोज के जरिए गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं'. फेसबुक प्रोडक्ट मैनेजर टेसा ल्योन्स ने एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘किसी आर्टिकल की तरह गलत दावे किसी फोटो या बैकग्राउंड ऑडियो और वीडियो के जरिए आपको दिखाए जा सकते हैं. गलत जानकारियों से लड़ने के लिए हमें अलग अलग कॉन्टेंट टाइप्स का फैक्ट चेक करना होगा’

फेसबुक ने कहा है, ‘हमारे थर्ड पार्टी फैक्ट चेकिंग पार्टनर्स फोटोज और वीडियोज को समझने में एक्सपर्ट्स हैं. इनके पास वेरिफेकशन के लिए कई तरीके होते हैं जैसे रिवर्स इमेज सर्च और इमेज के मेटाडेटा से जानकारी हासिल करना. मेटा डेटा यानी कब और कहां ये तस्वीर क्लिक की गई थी'. 

Suggested News