बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बहाल हुए फर्जी शिक्षक हो जाएं सावधान बर्खास्तगी को लेकर विभाग कर रही है तैयारी

जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बहाल हुए फर्जी शिक्षक हो जाएं सावधान बर्खास्तगी को लेकर विभाग कर रही है तैयारी

PATNA :  पटना उच्च न्यायालय में दायर एक लोकहित याचिका द्वारा पारित आदेश के तहत नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व परशैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच निगरानी विभाग के द्वारा करवाई जा रही है तो वहीं निगरानी विभाग ने कहा है कि नियोजन के समय अभ्यर्थियों द्वारा जमा कराए गए प्रमाण पत्र के आधार पर मेधा सूची में अंकित अंक और जांच के लिए उपलब्ध कराए जा रहे प्रमाण पत्रों में अंकित अंक में काफी अंतर मिल रहे हैं।

 बताते चलें कि कई फर्जी शिक्षकों ने विभिन्न नियोजन इकाई से मिलकर आवेदन के वक्त फर्जी अंक प्रमाण पत्र जमा कर शिक्षक बन बैठे थे और बाद के क्रम में वास्तविक अंकपत्र विभाग को उपलब्ध कराया गया इसी को लेकर उपलब्ध कराए गए मेधा सूची में अंकित अंक और बाद में दिए गए प्रमाण पत्र में काफी भिन्नता पाई जा रही है वही शिक्षा विभाग ने वैसे सभी शिक्षकों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है बताते चलें कि बेगूसराय जिले मैं बहाल हुए 10306 शिक्षकों में से 1372 शिक्षकों के मेधा सूची उपलब्ध नहीं कराए गए। 

वहीं सबसे अधिक भगवानपुर प्रखंड में 302 शिक्षकों के मेधा सूची अभी तक विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया तो वही खोदावंदपुर, मंसूरचक एवं नावकोठी प्रखंड में कोई भी मेधा सूची लंबित नहीं है बछवारा प्रखंड में 20 बखरी प्रखंड में 136 बलिया प्रखंड में 14 बरौनी प्रखंड में 100 सदर प्रखंड में 110 बीरपुर में 12, छौराही में 02 चेरिया बरियारपुर में 20, मटिहानी में 02 साहेबपुर कमाल में 196, शामहो प्रखंड में 127, तेघरा प्रखंड में 119 डंडारी में 108 एवं गढ़पुरा में 07 शिक्षकों के मेधा सूची विभाग को अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।

 सूत्रों की माने तो नियोजन के वक्त सर्वाधिक अंक वाले प्रमाण पत्र के आधार पर बहाली नियोजन इकाई के सांठगांठ से हो गई तो वहीं निगरानी विभाग ने बहाल हुए शिक्षकों के मेधा सूची की कॉपी की मांग कर दी जिसमें कई नियोजन इकाई ने मेधा सूची उपलब्ध नहीं कराई तो वहीं कुछ पंचायत नियोजन इकाई के पंचायत सचिव का निधन एव अवकाश प्राप्त भी भी कर चुके है तो तो वहीं शिक्षा विभाग ने भी अब कमर कस ली है वैसे सभी शिक्षकों की बर्खास्तगी की बात भी चल रही है।

Suggested News