बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में फल्गु महाआरती का हुआ आयोजन, भंडारे में ढाई हज़ार लोगों को कराया गया भोजन

गया में फल्गु महाआरती का हुआ आयोजन, भंडारे में ढाई हज़ार लोगों को कराया गया भोजन

GAYA : केशव लाल जी के अध्यक्षता में मोक्ष के नगरी गया के देवघाट स्थान पाँच निपुण गयापाल ब्राह्मणों के द्वारा फल्गु महाआरती का कार्यक्रम सम्पन की गई। मीडिया प्रभारी छोटू बारीक ने बताया की आज के दिन लक्ष्मीनारायण जी का पूजन करने से उनकी विशेष कृपा धन,वैभव की प्राप्ति होती है। ऐसे मौके पर फल्गु नदी में स्नान कर तर्पण करना अनन्त फलदायी होता है।

उन्होंने कहा की ऐसा माना जाता है की मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर दान पुण्य करने से 32 पूर्णिमा का फल प्राप्त होता है। आरती में आशीष कटरियार, सागर अग्निवार. रंगनाथ विठृल, मानस भैईया और रोहित पाठक शामिल हुये।

इस महाआरती के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नन्द किशोर गुप्त, डा. संजय वर्मा, आईसीआईसी बैंक के प्रबंधक राहुल कुमार व एडवोकेट विश्वनाथ कुमार उपस्थित रहे। इस मौके पर महाआरती के उपरांत महाप्रसाद का भी वितरण किये। फलगुसेवा समिति व पंचदशानन जूना अखाड़ा के द्वारा देवघाट पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें 2500 नगरवासियों ने भोजन ग्रहण कर इसे सफल बनाया।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News