बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अंतरराष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस पर फल्गु नदी के तट पर पहुंचे कांग्रेस नेता, बच्चों को दिया मास्क और सेनेटाइजर

अंतरराष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस पर फल्गु नदी के तट पर पहुंचे कांग्रेस नेता, बच्चों को दिया मास्क और सेनेटाइजर

GAYA : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिठू, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, अशोक सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रशांत कुमार उर्फ गणेश, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, दवा और विस्कुट वितरण कर उन्हें स्वास्थ्य  की सुरक्षा एवं बचाव के लिए जागरूक किया. 

इस अवसर पर खास कर गरीब और झोपड़पट्टी में रहने वाले बच्चे जिनका अस्थाई निवास फल्गु नदी के किनारे है, उन्हें साफ, सफाई, हाथ धोने, मास्क लगाना बताते हुए कहा कि अभी जैसा की डब्ल्यू एच ओ सहित कई स्वास्थ्य संस्थाएं, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं का कहना है कि भारत में कोरोनावायरस का तीसरा वेभ भी आ सकता है. इसका बच्चों पर ही ज्यादा असर होगा. इसलिए बच्चे एवं उनके माता, पिता, अभिभावक को अभी से ही सतर्क रहने की जरूरत है. 

नेताओं ने कहा की बच्चे देश का भविष्य है. जिनकी सुरक्षा का ख्याल उनके परिवार, समाज और सरकार को रखने से ही राष्ट्र के विकास को गति प्रदान होगा. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News