परिजन करते रहे कॉल नहीं मिला जवाब, पटना के लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान

PATNA : राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर स्थित लोहरवा गली के एक निजी लॉज में रहनेवाले छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह यहां पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मृतक की पहचान मधुबनी निवासी पिता जितेंद्र महतो के पुत्र 19 वर्षीय छात्र अमरजीत महतो के रूप में की है। बताया जा रहा है कि मृतक 19 वर्षीय अमरजीत पढ़ाई को लेकर तनाव में था जिसके कारण उसने इस तरह के घटना को कारित कर आत्महत्या कर ली है।
परिजनों के कॉल का नहीं मिला जवाब तो हुआ शक
घटना के बारे में जानकारी तब मिली जब उसके परिजन फोन पर कॉल कर रहे थे। कई बार फोन करने के बाद भी अमरजीत ने उनका कॉल रिसीव नहीं किया। जब लगातार मृतक के फोन पर कॉल का जवाब नही मिला लॉज के रहने वाले एक छात्र ने लॉज मालिक से इस बारे में जानकारी हासिल किया। जिसके बाद लॉज मालिक सहित लॉज में रहने वाले अन्य छात्रों ने जब उसका कमरा खुलवाना चाहा तो अंदर से छिटकनी बंद के कारण कुछ पता नहीं चल पाया।
जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस को सूचना दी गई पुलिस की मौजूदगी में कमरे को खोला गया जहां मृतक फंदे से लटका मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है
पटना से अनिल की रिपोर्ट