बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खतरे में पंचायत जनप्रतिनिधियों का परिवार : नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

खतरे में पंचायत जनप्रतिनिधियों का परिवार : नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

KATIHAR : बिहार में सरकार चाहे कितने दावे करे, लेकिन वह पंचायत जनप्रतिनिधियों और उनके परिवार को सुरक्षा देने में नाकामयाब साबित हो रही है। जिसके कारण लगातार पंचायत प्रतिनिधियों को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला कटिहार जिले से जुड़ा है। जहां बुधवार देर शाम नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या (Husband of Panchayat Samiti Member Shot Dead In katihar) कर दी गई। बीच रास्ते में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. गोली लगने से अकील आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। . घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल अपराधियों का कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा है

घटना जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र (Balia Belon Police Station) के चौंधर पंचायत की है। बताया गया कि मृतक अकील आलम चौंधर पंचायत की नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य नासिरी खातून का पति था। वह बीते बुधवार रात लगभग नौ बजे बाजार से अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान पूर्व से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने गोली चला दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी। वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया, इसपर अब तक पर्दा साफ नहीं हो पाया है

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. घटना को लेकर अनुसंधान शुरू कर दी गई है. बलिया बेलोन थानाध्यक्ष संजय पांडे (Balia Belon SHO Sanjay Pandey) ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Suggested News