बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में किसानों को नहीं मिल रही यूरिया खाद, कालाबाजारी का लगाया आरोप

भागलपुर में किसानों को नहीं मिल रही यूरिया खाद, कालाबाजारी का लगाया आरोप

भागलपुर. सुलतानगंज के विस्कोमान भवन में किसानों को तीन दिन से यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान परेशान है। इसको लेकर मिरहट्टी के किसानों ने बताया कि तीन दिन से यूरिया खाद के लिए विस्कोमान भवन का चक्कर लगा रहे, लेकिन हम लोगों को युरिया खाद नहीं मिल रही है। विस्कोमान भवन के मैनेजर द्वारा यूरिया खाद कि कालाबाजारी की जा रही है।

वहीं विस्कोमान भवन के मैनेजर ने बताया कि मशीन खराब है। इसलिए किसानों को खाद नहीं दे पा रहे हैं। मशीन ठीक होने पर यूरिया खाद दी जाएगी। वहीं कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने बताया कि किसानों को कल शाम में यूरिया खाद दी गयी है। उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि किसानों को खाद नहीं दी जा रही है, इसका पता लगा रहे हैं। वहीं खाद की कालाबाजारी के सवाल पर उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया गया।

किसानों का कहना है कि अगर यूरिया खाद नहीं मिली तो फसल बर्बाद हो सकती है। बताया जा रहा है कि विभाग के द्वारा विस्कोमान में एक ही मशीन दी गयी है, जो बार-बार खराब होती रहती है। ऐसे में विभाग के द्वारा मशीन में बढोतरी नहीं की गई तो किसान की फसल बर्बाद हो जाएगी।


Suggested News