बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेज रफ्तार डंफर से कुचलकर दो की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जमकर किया हंगामा

तेज रफ्तार डंफर से कुचलकर दो की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जमकर किया हंगामा

औरंगाबाद : औरंगाबाद के दाऊदनगर थाना के जिनौरिया के पास दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। ये दुर्घटना एनएच 139 पर हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महिला और एक बच्चा तेज रफ्तार डंफर की चपेट में आ गये और मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। हादसे से नाराज लोगों ने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी। लंबा जाम लग गया। 


FAST-SPEED-DUMFFER-CRUSHED-TWO-IN-AURANGABAD-ANGRY-PEOPLE--DID-THE-RUCKUS-ON-ROAD2.jpg

आनन-फानन में पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। मुआवजे की मांग मान ली जाने से लोगों का गुस्सा भी शांत हो गया था। आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को 8 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया था। दाऊदनगर के थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि तारा गांव की रहनेवाली महिला अपने बच्चे के साथ दवा लेने जिनौरिया बाजार आयी हुई थी, उसी वक्त सड़क किनारे चल रहे इन दोनों को तेज रफ्तार डंफर ने कुचल डाला। 

FAST-SPEED-DUMFFER-CRUSHED-TWO-IN-AURANGABAD-ANGRY-PEOPLE--DID-THE-RUCKUS-ON-ROAD3.jpg

डंफर को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को अरेस्ट कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।     

Suggested News