जमीनी विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, युवक की मौत, बुजुर्ग किए गए रेफर

AURANGABAD : औरंगाबाद में जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई है वहीं उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर की है।घायल उपेंद्र शर्मा को तत्काल दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।
बताया जाता है कि गैरमाजरुआ जमीन पर बने पोखरा पर कब्जे को लेकर गांव के ही नन्हकू पांडे तथा मनोरंजन शर्मा के बीच विवाद हुआ।देखते ही देखते इस विवाद ने खूनी स्वरूप अख्तियार कर लिया।नतीजतन यह घटना हो गई ।घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ ऋषिराज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।