पिता बना हैवान, छोटी सी गलती पर 6 साल की मासूम की कर दी हत्या

News4nation desk : 6 साल की मासूम को गलती से बिस्तर पर पेशाब करनी की पिता ने ऐसी सजा दी, जिसे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। पिता ने बेटी की इस गलती की सजा उसे मौत के नींद सुलाकर दी। घटना झारखंड के जमशेदपुर की ही। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि जमशेदपुर के छोटी उलीडीह थाना क्षेत्र के मानगो-डिमना रोड पर मून सिटी के पास एक सौतेले पिता ने अपनी छह साल की बेटी की पेट में लात मारकर हत्या कर दी। 

बताया जा रहा है कि बेटी की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने बिस्तर पर ही पेशाब कर दिया था। पुलिस ने बच्ची के पहले पिता मानगो कुंवर बस्ती निवासी सोनू मछुआ के बयान पर सौतेले पिता सागर सिन्हा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सागर फरार है। 

Nsmch
NIHER

वहीं बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी ने बिस्तर पर लघुशंका कर दी थी। सागर की नींद खुली तो  भड़क गया। बेटी की पिटाई शुरू कर दी। बेटी के पेट पर कई बार लात मारी। वह बचाने गई तो उसकी भी पिटाई की। 

पिटाई के बाद वह सागर के साथ बच्ची को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।