रेल पटरी पर पड़ी मिली बाप-बेटे की लाश, दोनों शव के बीच थी एक किमी की दूरी, रेल पुलिस ने शुरू की जांच

MOKAMA : मोकामा के कन्हाईपुर गांव रेलवे लाइन किनारे से रेल थाने की पुलिस को पिता पुत्र का शव बरामद किया गया है वहीं शव बरामदगी के बाद रेल थाने के पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है बताया जाता है किमोकामा के कन्हाईपुर हाल्ट के पश्चिमी छोर के पास रेलवे ट्रैक पर पहले एक शव मिला। जब तक पुलिस पहुँची और शव को कब्जे में लिया तब पता चला कि अप लाइन पर ही करीब एक किलोमीटर आगे एक और शव पड़ा है। दोनों शवों को वहां से हटाकर रेल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
दोनों शव कन्हाईपुर निवासी पिता-पुत्र का
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों शव कन्हाईपुर निवासी पिता-पुत्र का है। पहला मिला शव रंजीत महतो (60) का था जबकि दूसरे शव की पहचान उसके 20 वर्षीय बेटे गोंगा के रूप में हुई। सूत्रों के अनुसार पिता पुत्र रोज की तरह तड़के करीब चार बजे घर से खेत जाने निकले थे। बाद में परिजनों को उनके मौत की खबर मिली।
शवों के दो जगह से मिलने से पुलिस भी विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। हालांकि पिता पुत्र के शवों के मिलने के स्थान की दूरी 1 किलोमीटर के करीब होने से गांव में कई प्रकार की चर्चा जोरों पर है।