बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पिता-पु्त्र निकला धनकुबेरः जूनियर इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी में 6.60 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

पिता-पु्त्र निकला धनकुबेरः जूनियर इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी में 6.60 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

PATNA: छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर शंभूनाथ सिंह के ठिकानों पर छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निगरानी ब्यूरो ने केस दर्ज कर तीन ठिकानों पर छापेमारी की.ब्यूरो की टीम ने भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर शंभूनाथ सिंह के पुत्र अमित कुमार जो सहायक अभियंता हैं पर भी आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। आज की जांच में भव्य तीनमंजिला मकान समेत कुल 6.60 करोड़ की संपत्ति का पता चला है।

भ्रष्ट पिता-पुत्र के पटना स्थित फ्लैट, छपरा स्थित सरकारी कार्यालय एवं आवास तथा गरखा स्थित मोतीराजपुर आवास की तलाशी ली गई. भ्रष्ट पिता-पुत्र के खिलाफ आय से एक करोड़ 96 लाख 55600 अधिक धन अर्जन का केस दर्ज किया गया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की तलाशी दल ने तीन परिसर एवं एक लॉकर की तलाशी ली। इस दौरान मोतीराजपुर स्थित नवनिर्मित आलीशान अत्याधुनिक तीन मंजिला बंगला से 4 लाख नकद,16 बैंकों के पास बुक, 200 ग्राम सोना एवं 630 ग्राम चांदी के जेवरात जिसका मूल्य ₹738000 है। वहीं 30 जमीन का डीड जिसकी कीमत 4 करोड़ 16 लाख रुपए है।  चार पहिया वाहनों में एक फॉर्च्यूनर ,इनोवा,2 स्कॉर्पियो व बाइक मिला है। तलाशी के क्रम में एक टाइल्स निर्माण के लिए बड़ा गोदाम पाया गया है.


छपरा स्थित सरकारी आवास से 14 बैंकों के पास बुक, 3 एलआईसी पॉलिसी, तीन बजाज एलियांज की पॉलिसी, 2 फिक्स डिपॉजिट में निवेश के कागजात तथा एक जमीन का डीड जिसकी कीमत 17 लाख ₹76000 पाई गई है. पटना स्थित आवास से छह लाख 18000 नकद तथा 123 ग्राम सोना जिसका मूल्य ₹623000 पाया गया है. केनरा बैंक बोरिंग रोड स्थित लॉकर की तलाशी के क्रम में 44 लाख रुपए के जेवरात मिले हैं. अब तक की तलाशी के क्रम में कुल नगद 10 लाख ₹18000, सवा किलो सोना, चांदी डेढ़ किलो मिला है जिसका कुल मूल्य 5761000 रुपये है। 19 बैंक खाते जिसमें करीब ₹700000 से अधिक की राशि मिला है. साथ ही कुल 32 जमीन का डीड जिसकी कीमत 4 करोड़ 33 लाख 76 हजार रुपया है. अब तक की तलाशी के क्रम में 6 करोड़ 60 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति पाई गई है. इसके अतिरिक्त मोतीराजपुर स्थित भव्य आलीशान 3 मंजिला मकान की कीमत का आकलन बाद में किया जाएगा.

Suggested News