BIG BREAKING : बेख़ौफ़ अपराधियों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूटे 11 लाख रूपये, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

NALANDA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाती है की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में नालंदा में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों को बंधक बनाकर 11:30 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर रामघाट स्थित शाखा का है। घटना की सूचना पाकर एसपी अशोक मिश्रा ने बैंक पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के संबंध में बैंककर्मी नीतीश कुमार ने बताया कि लंच के बाद जब बैंक खुला तो दो बाइक पर सवार 6 से 7 की संख्या में अपराधी बैंक के अंदर घुसे। जब वहां मौजूद कर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने पूछा कि आपको क्या चाहिए तो अपराधियों ने बताया कि एटीएम लेना है। 

इसके बाद दूसरे अपराधी भी पहुंच हथियार निकाल कर बैंककर्मी को बंधक बना लिया और पैसा मांगने लगे। जब बैंक कर्मी ने विरोध किया तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी किया और फिर बैंक में जमा क़रीब 11.30 लाख़ रुपए लेकर भाग निकला। 

Nsmch
NIHER

उस वक्त बैंक में 3 ग्राहक थे। जिनमें एक महिला और दो पुरुष ग्राहक था। घटना की सूचना पाकर कई थाने की पुलिस पहुंच मामले की जांच और आस पास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट