बेखौफ अपराधियों ने एफसीआई के ठेकेदार को मारी गोली, हालत गंभीर

SIWAN : बड़ी खबर सीवान से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एफसीआई के ठेकेदार को गोली मार दी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास की है।
घटना कल ढेर शाम की बताई जा रही हैं । घायल ठेकेदार का नाम गुलाम सवारी उर्फ मिंटू है, जो मोहद्दीपुर गांव के रहने वाले हैं।ठेकेदार को गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। घायल ठीकेदार को सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना के पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल) में रेफर कर दिया। वहीं
इस मामले को लेकर सीवान पुलिस जांच में जुटी हुई हैं ।फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर इस मामले की जांच में जुटी हुई है।