बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फरवरी से बिहार में दौड़ने लगेंगी इलेक्ट्रिक बस इन शहरों में मिलेगी सुविधा

फरवरी से बिहार में दौड़ने लगेंगी इलेक्ट्रिक बस इन शहरों में मिलेगी सुविधा

पटना। प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नियंत्रण करने के लिए बिहार सरकार ने नया फैसला लिया है। आगामी माह से बिहार की सड़कों पर इलेक्ट्रीक बस दौड़ती नजर आएंगी।  शुरुआती दौर में बिहार के 3 शहरों में यह सुविधा शुरू की जा रही है। जिसमें राजधानी पटना के अलावा बिहारशरीफ और मुजफ्फरपुर में यह सुविधा लोगों को मिलेगी

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अनुसार पहले चरण में 25 इलेक्ट्रिक बस से खरीदने की योजना बनाई गई है। जिनके लिए टाटा लीलैंड से करार किया गया है। इन 25 बसों में 21  पटना में और दो-दो बस मुजफ्फरपुर और बिहार शरीफ में चलेंगी। परिवहन निगम के अनुसार धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में इलेक्ट्रीक बसों को शुरू किए जाने की योजना बनाई गई है।

रूट का भी गया निर्धारण

नई इलेक्ट्रीक कौन कौन से रूट पर चलेंगी, इसका भी निर्धारण हो गया है। बताया जा रहा है चार्जिंग स्टेशन इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने पर 6 घंटे तक चल सकेंगे। नियमित रूप से चार्ज करने के लिए अब चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं इलेक्ट्रीक बसों के चलने का लाभ यात्रियों को मिलेगा और बेहद कम किराए में वह सफर कर सकेंगे।

Suggested News