बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छात्रों से अब मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे निजी बीएड कॉलेज, अधिकतम सीमा तय

छात्रों से अब मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे निजी बीएड कॉलेज, अधिकतम सीमा तय

पटना: पूरे प्रदेश में प्राइवेट बीएड कॉलेज छात्रों से मनमानी फीस अब नहीं वसूल सकते हैं.  ऐसे संस्थानों में अब एक सामान फीस ली जाएगी. कुछ बीएड कॉलेज द्वारा दायर किए गए याचिका पर सुनवाई करते हुए चक्रधारी शरण सिंह की एकल पीठ ने यह बीएड के सत्र 16-17/17-18/ 18-19 के लिए फीस की अधिकतम सीमा 1,50, 850 रूपये तय कर दी है. 

यह याचिका कुछ कॉलेज ने 2016 में ही दायर की थी, जिसके बाद यह मामला लंबित था. यह आदेश 2016 से ही लागू होगा. इस से पहले बीएड प्राइवेट कॉलेज के फीस के लिए कोई नियमावली तय नहीं की गई थी. जिसके कारण राज्य के करीब 300 प्राइवेट कॉलेज मनमानी फीस वसूल रहे थें. इस के कारण प्राइवेट कॉलेज के फीस के सिस्टम में समानता नहीं थी. 

एसोसिएशन ऑफ बीएड टीचर ट्रेनिंग एवं बीएस प्रकाश कॉलेज के सचिव की और से दायर याचिका में यह कहा गया था कि सभी बीएड शैक्षिणक संस्थानों की फीस एक सामान होनी चाहिए ताकि छात्र को सहजता महसूस हो. जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर फीस तय करने के लिए एक कमिटी बनाई गई थी. जिसके बाद बीएड के निजी कॉलेज की अधिकतम फीस 1,50, 850 रूपये तय कर दी है. 

Suggested News