बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एक-दो की संख्या में नहीं समूह में ड्यूटी करेंगी महिला पुलिसकर्मी

एक-दो की संख्या में नहीं समूह में ड्यूटी करेंगी महिला पुलिसकर्मी

PATNA : अब महिला पुलिसकर्मी एक-दो की संख्या नहीं समूह में ड्यूटी करेंगी। वहीं नौकरी में आने के बाद शुरुआत के कुछ साल उनकी तैनाती राइफल ड्यूटी में होगी। इस बावत डीजीप केएस द्विवेदी ने बुधवार को वीडियो-वीडियो कॉंफ्रेंसिग के जरिए सभी आला अधिकारियों को द्वारा दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा तबादला, विभागिय कार्यवाही और केसों के निष्पादन को लेकर भी उन्होंने आदेश दिए। 

एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि महिला सिपाहियों की डयूटी कंपनी, प्लाटून और सेक्शन में होगी। इक्का-दुक्का उन्हें डयूटी पर नहीं लगाया जायेगा। महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हमेशा समूह में ही होगी। 

शुरुआत में करनी होगी राइफल ड्यूटी

वहीं नौकरी के शुरुआत के पांच साल महिला पुलिसकर्मी राइफल ड्यूटी में तैनात रहेंगी। हालांकि राइफल ड्यूटी भी कंपनी, प्लाटून या सेक्शन के हिसाब से होगी।  

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News